वीडियो में देखें कैसा होगा एप्पल का नया हैडक्वाटर, लगभग 5 बिलियन डाॅलर हुए हैं खर्च

You Are HereGadgets
Saturday, August 6, 2016-6:05 PM

जालंधर : आईफोन 7 ही नहीं बल्कि पिछले साल से ही एप्पल एक अन्य कारण से भी सुर्खियों में है और वो है एप्पल का नया हैडक्वाटर। हाल ही में एप्पल के कैंपस 2 क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया की ड्रोन फुटेज सामने आई है। इसमें 100,000 स्क्वायर फुट का फिटनेस सैंटर, 2 मिलियन स्क्वायर फुट का पार्किंग गैराज और एक अलग रिर्सच व डिवैल्पमैंट सैंटर देखने को मिला है। हैडक्वाटर की छत पर बासकिट बाॅल और टेनिस कोर्ट हैं।

गिलास से तैयार हुआ नया नार्थ टैंटाऊ ओडीटोरियम 1,20,000 स्क्वायर फुट में बना है जिसकी लागत 161 मिलियन डाॅलर है और इसमें 1,000 लोगों के बैठने की जगह है। स्पेसशिप जैसा दिखने वाले एप्पल का नया 2.8 मिलियन स्वायर फुट में फैला हैडक्वाटर पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है। इस वीडियो में एपल के भविष्य में आने वाले एनर्जी जनरेटर, फ्यूल सैल्ज लायनिंग गैराज और जनरेटर्ज़ की शक्ति को भी देख सकते हो। उम्मीद है कि एप्पल के इस प्राजैकट को 2017 में खोला जाएगा जिसकी कीमत 5 बिलियन डाॅलर हो सकती है।


Latest News