एप्पल के नए iOS में है यह बग, लीक हो सकता है पर्सनल डाटा

  • एप्पल के नए iOS में है यह बग, लीक हो सकता है पर्सनल डाटा
You Are HereGadgets
Sunday, September 27, 2015-5:18 PM

जालंधर : एप्पल ने हाल ही में नए आॅपरेटिंग सिस्टम iOS 9 का नया अपडेट 9.0.1 पेश किया है और अब इसमें एक बग पाया गया है। इस बग के कारण एप्पल फोन के लाॅक होने पर भी कोई दूसरा आईफोन से काॅन्टेक्ट होकर फोटो, इंफर्मेंशन आदि देख सकता है। इस काम के लिए हैकर पासवरड को बार-बार एंटर करते हैं जब तक कि हैकर को आईफोन लाॅक आउट होने की सूचना नहीं मिल जाती।

इस बग के कारण आपके आईफोन का पर्सनल डाॅटा लीक होने की संभावना भी बड़ जाती है। एक न्यूज वैबसाइट द्वारा इस बग की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि एक तेज वर्कअराउंड सीरी की सहायता से लोगों को पासवर्ड और टच आई फिंगरप्रिंट सेंसर आॅन होने के बाद भी फोन की इंफर्मेशन देखने देता है। उल्लेखनीय है कि 9.0.1 में यह बग को फिक्स नहीं हुआ है।

इस बग से बचाने का एक उपाय यह है कि फोन लाॅक के समय सीरी को आॅफ कर दें जिससे यह बग काम नहीं करेगा। इसके अलावा लंबा पासवर्ड भी इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।


Latest News