इन टिप्स से बढ़ सकती है आपके आईफोन की बैटरी लाइफ

  • इन टिप्स से बढ़ सकती है आपके आईफोन की बैटरी लाइफ
You Are HereGadgets
Monday, June 6, 2016-1:03 PM

जालंधर : आईफोन में बैटरी जल्द खत्म होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि एक तो आईफोन में बैटरी छोटी होती है और दूसरा आईफोन इस्तेमाल करने वाला यूजर इससे कुछ न कुछ करता ही रहता है। एप्स भी आईफोन की बैटरी ड्रैन करते हैं जैसे फेसबुक एप। जी हां यह सच बात है एक रिपोर्ट में भी यह जानकारी सामने आई थी कि फेसबुक एप बैटरी लाइफ पर असर डालता है और यदि आप फेसबुक एप को डिलीट कर ब्राऊजर से फेसबुक चलाएंगे तो आपको पता चलेगा यह सच है और बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

इन ट्रिक्स को भी कर सकते हैं यूज
-जरूरत न होने पर वाई-फाई को बंद कर दें।
- वाइब्रेशन फंक्शन को आॅफ करके रखें।
- जिन एप्स को नहीं चलाते उसे बंद कर दें।
- डिस्प्ले लाइट को कम रखें।
- स्क्रीन टाइम आऊट को कम करें।
- पावर सेविंग मोड का प्रयोग करें।


Latest News