iPhone 6S में कम बैटरी लाइफ के लिए दें सैमसंग को दोष!

  • iPhone 6S में कम बैटरी लाइफ के लिए दें सैमसंग को दोष!
You Are HereGadgets
Saturday, October 10, 2015-9:40 PM

जालंधर : कुछ दिनों पहले इस बात की जानकारी दी गई थी कि एप्पल आईफोन 6एस के लिए दो अलग-अलग कम्पनियों के A9 चिप का निर्माण किया है जिसमें से एक सैमसंग है तो दूसरी है ताइवान की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (TSMC)। विशेष रूप से बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग द्वारा बनाए गए A9 चिप की वजह से आईफोन 6एस की बैटरी लाइफ पर असर पड़ रहा है। इसलिए अगर आपके आईफोन 6एस की बैटरी कम देर चले तो आप सैमसंग को दोष दे सकते हैं!

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग द्वारा बनाई गई चिप के मुकाबले TSMC की बनाई चिप से आईफोन कुछ टैस्ट्स में 2 घंटों तक ज्यादा चला। अब एप्पल ने इस समस्या के बारे में आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दोनों चिप्स में 2 से 3 प्रतिशत का ही अंतर है। दूसरी तरफ सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सैमसंग और TSMC द्वारा बनाई गई A9 चिप में कोई खास फर्क दिखाई नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की कम बैटरी लाइफ की समस्या आई है।


Latest News