शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया एंड्रॉयड Oreo beta वर्जन

  • शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया एंड्रॉयड Oreo beta वर्जन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-10:18 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi MIX 2 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड Oreo-बेस्ड MIUI 9 beta प्रोग्राम को उन यूजर्स के लिए जारी किया जिनके पास Mi MIX 2 स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के अनुसार, यह एक क्लोस्ड बीटा टेस्ट है। बता दें कि इच्छुक Mi MIX 2 यूजर्स forum पोस्ट पर जाकर दिए गए अनुदेश का पालन करते हुए क्लोस्ड beta प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं। कुछ समय पहले शाओमी ने इस डिवाइस को एंड्राइड 7.1 नौगट बेस्ड MIUI 9 पर पेश किया था।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच की स्क्रीन मिल रही है, यह एक FHD+ स्क्रीन है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 64/128/256GB इंटर्नल स्टोरेज मौजूद है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3,400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।


Latest News