APS-C सेंसर से लैस है Canon का यह शानदार कैमरा

  • APS-C सेंसर से लैस है Canon का यह शानदार कैमरा
You Are HereGadgets
Sunday, November 5, 2017-10:27 AM

जालंधर- हाल ही में जापान की कैमरा निर्माता कंपनी कैनन ने PowerShot G1 X Mark III कैमरे को लांच किया है। इस नए कैमरे की खास बात इसमें दिया गया APS-C CMOS sensor है। कंपनी ने इस नए कैमरे की कीमत 1,299 डॉलर(लगभग 84,100 रुपए) रखी है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इस कैमरे की बॉडी को बनाने में मैग्नीशियम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें अपडेट किया गया DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर, ऑप्टिकल स्थिरीकरण, 3 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन, 24-72mm लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम शामिल किया गया है। वहीं यह कैमरा 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 


वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी शामिल किया गया है जिससे अासानी से कैमरे को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है और यह नया कैमरा 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 


 


Latest News