6GB रैम के साथ जल्द लांच होगा BlackBerry KEYone का नया वर्जन

  • 6GB रैम के साथ जल्द लांच होगा BlackBerry KEYone का नया वर्जन
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-3:50 PM

जालंधरः कनाडा की फोन निर्माता कंपनी Blackberry जल्द ही अपने KEYone स्मार्टफोन का नया वर्जन पेश कर सकती है। बता दें कि ब्लैकबेरी ने आधिकारिक रूप से पिछले महीने दुबई में GITEX टेक्नोलॉजी वीक में ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन के अपने KEYOne के टच वर्जन की घोषणा की थी, और ऐसा लगता है कि ब्लैकबेरी के KEYOne का टच वर्जन पर पहले से काम चल रहा है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकबेरी KEYOne का सक्सेसर 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है। इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1620 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 2 GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट मौजूद है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर काम करता है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, हॉटस्पॉट, NFC, WiFi और ब्लूटूथ मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3505mAh की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News