3GB रैम के साथ कल लांच होगा लेनोवो K4 नोट

  • 3GB रैम के साथ कल लांच होगा लेनोवो K4 नोट
You Are HereGadgets
Monday, January 4, 2016-6:57 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो मंगलवार को होने वाले इवेंट के दौरान अपना नया फैबलेट पेश कर सकती है। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेनेवो  K4 नोट के एक और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि लेनेवो K4 नोट फ्रंट स्पीकर्स के साथ आएगा।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए ताज़ा टीज़र में कंपनी ने बताया कि लेनेवो के4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ आएगा। ये डिस्प्ले के दाईं और बाईं तरफ मौजूद होंगे। इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद कर सकते हैं।  

पिछले साल लांच किए गए K3 नोट के लेटेस्ट वर्ज़न K4 नोट में कई रोचक फ़ीचर मौजूद रहने की उम्मीद है। कंपनी ने अब तक टीज़र जारी करके बताया है कि लेनेवो K4 नोट 3GB रैम और मेटल बॉडी के साथ आएगा। K4 नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा और यह एनएफसी सपोर्ट करेगा। पिछले हफ्ते लेनेवो ने दावा किया था कि K4 नोट "किलर डिस्प्ले" से लैस होगा।