दो दिन बाद लांच होगा 120MP क्वालिटी की फोटो खींचने वाला स्मार्टफोन

  • दो दिन बाद लांच होगा 120MP क्वालिटी की फोटो खींचने वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, October 6, 2015-8:03 PM

जालंधर : अगर आपको स्मार्टफोन के साथ फोटोग्राफी करने का शौंक है तो चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर जियोनी गुरूवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। Elife E8 नाम के इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और कम्पनी का दावा है कि यह फोन 120MP क्वालिटी की पिक्चर वाली फोटो खींच सकता है।

जियोनी ने Elife E8 लांच करने के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं जिसमें लिखा कि ("block your date for some gr8 news") अच्छी खबर के लिए अपनी तारीख बुक कर लीजिए। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जून महीने में चाइना में लांच किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 3,999 (लगभग 41,000 रुपए) है। 

Elife E8 में 6 इंच की क्वाडएचडी सुपर ऑलमंड स्क्रीन, एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, 2GHz वाला मीडिया टेक प्रोसैसर, 3GB की रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 3520mAH की दमदार बैटरी, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एनएफसी, वाई-फाई, 3G और 4G एलटीई सपोर्ट जैसे फीचर उपलब्ध हैं।


Latest News