चेहरे को स्क्रीन की तरफ करते ही फोन हो जाएगा अनलाॅक

  • चेहरे को स्क्रीन की तरफ करते ही फोन हो जाएगा अनलाॅक
You Are HereGadgets
Wednesday, October 7, 2015-1:05 AM

माइक्रोसाॅफ्ट ने लांच किए विंडोज 10 पर चलने वाले दो नए स्मार्टफोन
जालंधर : लम्बे समय से अफवाहों में रहा Lumia 950 और Lumia 950 XL आज हकीकत बन गया है। माइक्रोसाॅफ्ट ने मंगलवार को विंडोज 10 डिवाइस ब्रीफिंग इवैंट में 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Lumia 950 और Lumia 950 XL को पेश किया। दोनों स्मार्टफोन्स विंडोज 10 मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलते हैं जो कम्पनी के लेटेस्ट ओएस हैं।

Lumia 950 की शुरूआती कीमत 549 डाॅलर जबकि Lumia 950 XL की शुरूआती कीमत 649 डाॅलर रखी गई है और ये दोनों हैंडसैट नवम्बर में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कम्पनी ने Lumia 550 की घोषणा भी की है जो दिसम्बर तक 139 डाॅलर की कीमत पर उपलब्ध होगा, लेकिन इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स की बात करें तो माइक्रोसाॅफ्ट Lumia 950 में 5.2 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 564pp है। हैक्सा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

दूसरी तरफ माइक्रोसाॅफ्ट Lumia 950 XL की बात करें तो इस हैंडसैट में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 518ppi है। यह स्मार्टफोन आॅक्टा कोर स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर चलता है। Lumia 950 XL में भी 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

दोनों हैंडसेट्स में 20 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ दिया गया है। इस कैमरे से 4K पर वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है। इस फोन्स के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ये दोनों हैंडसैट लिक्विड कूल्ड हैं।

Lumia 950 और Lumia 950 XL अडाप्टीव एंटीना टेकनोलाॅजी के साथ आते हैं। लिक्विड कूल्ड होने के कारण यह दोनों स्मार्टफोन्स गर्म भी नहीं होंगे। इसके अलावा इन फोन्स में USB Type-C पोर्ट दिया गया है जो 30 मिनट में फोन में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।

साथ ही Lumia 950 और 950 XL विंडोज हैलो बायोमेट्रिक सिस्टम को भी सपोर्ट करता है जो आपके चेहरे के सक्रीन की तरफ होते ही फोन को अनलाॅक कर देगा।


Latest News