3,000 रुपए सस्ता हुआ यह 3 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन

  • 3,000 रुपए सस्ता हुआ यह 3 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-11:46 AM

जालंधर : जियोनी ने ईलाइफ एस6 स्मार्टफोन को फरवरी में लांच किया था और अब इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है। जियोनी ने इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपए में लांच किया था लेकिन अब इसकी कीमत 16,999 रुपए रह गई है। यह डील आॅनलाइन स्टोर onlymobiles.com पर मिल रही है। ईलाइफ एस6 गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड में उपलब्ध है।

जियोनी ईलाइफ एस6 एक 4जी स्मार्टफोन है और फुल मेटल बाॅडी के साथ आता है। फोन में 5.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1280x720 पिक्सल) दी गई है जिसकी सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलती है। यह फोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप वर्जन पर चलता है जिसके ऊपर कम्पनी की यूआई अमीगो 3.1 काम करती है। फोन में 1.3 GHz आॅक्टा कोर प्रोसैसर और 3 जी.बी. रैम दी गई है।

ईलाइफ एस6 में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज लगी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए पीछे की तरफ 13 एम.पी. रियर कैमरा और 5 एम.पी. फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3150 एमएएच की बैटरी लगी है जो 3जी पर 18 घंटो का टाॅकटाइम देती है। इसके अलावा स्टैंडर्ड कनैक्टिविटी आॅप्शन्स भी मिलते हैं।


Latest News