Lenovo ने पेश किया बजट टैबलेट

  • Lenovo ने पेश किया बजट टैबलेट
You Are HereGadgets
Friday, October 16, 2015-1:11 PM

नई दिल्लीः त्यौहारी सीजन में लेनोवो ने नया बजट टैबलेट मार्कीट में पेश किया है। लेनोवो टैब 2 A7-20 टैबलेट को 5499 रुपए में लांच किया है। जल्द ही यह टैब ग्राहकों के लिए मार्कीट में उपलब्ध होगा। 

विशेष बात यह है कि लेनोवो टैब 2 A7-20 पहले से ही ई-कॉमर्स वैबसाइट स्नैपडील पर छूट के साथ 4999 रुपए में मिल रहा है। यह टैब 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड होगा, हालांकि तारिख का खुलासा नहीं हुआ है।

फीचर्स

* इस टैबलेट में 7 इंच का आईपीएस डिस्पले है, इसका रिजॉल्यूशन (1024x600) है

* 1.3ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1जीबी रैम मौजूद है

* इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है

* इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2MP रियर कैमरा, 0.3MP फ्रंट कैमरा है

लेनोवो टैब 2 A7-20 सिर्फ वाई-फाई पर चलने वाला टैबलेट है। इसमें कोई सिम सपोर्ट मौजूद नहीं है। वाई-फाई के अलावा यूएसबी ओटीसी, माइक्रो-यूएसबी कनैक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। डिवाइस को पावर देने का काम 3450 mah की बैटरी करेगी।


Latest News