10,999 रुपए कीमत में लांच हुई नई टू-इन-वन डिवाइस

  • 10,999 रुपए कीमत में लांच हुई नई टू-इन-वन डिवाइस
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-5:17 PM

जालंधर: पेंटा ने अपनी नई टू-इन-वन डिवाइस Penta T-Pad WS 1001 क्यू को 10,999 रुपए कीमत में एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज पर लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस इनबिल्ट 3जी सिम सपोर्ट और अलग से अटैच किए जाने वाले कीबोर्ड (ट्रैकपैड के साथ) के साथ उपलब्ध है।

इस टैबलेट में (1280×800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 10.1 इंच आईपीएस 10-पॉइंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है साथ ही क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5300 जीपीयू दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इंटेल की इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। टैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 7000 एमएएच बैटरी शामिल है जो 5 से 7 घंटों का लगातार बैटरी बैकप देगी।


Latest News