बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ LG ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशन्स

  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ LG ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-6:01 PM

जालंधर: दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने गुरुवार दो नए स्मार्टफोन K10 LTE और K7 LTE को भारत में लॉन्च कर दिया हैं जिसमें LG K7 LTE की कीमत 9,500 रुपए और LG K10 LTE की कीमत 13,500 रुपए रखी गई है। गौरतलब है कि एलजी ने जनवरी के महीने में सीईएस ट्रेड शो के मौके पर अपने 'के' सीरीज के इन दोनों हैंडसेट को पेश किया था। 
LG K7 LTE:
इस स्मार्टफोन में 5 इंच FWVGA डिस्पले के साथ 1.1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्स सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित LG K7 LTE स्मार्टफोन में 2,125 mAh की बैटरी दी गई है।
LG K10 LTE:
इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच एचडी स्क्रीन के साथ 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट दिया गया है साथ ही 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, लेकिन कंपनी ने इसमें थोड़ी बड़ी 2,300mAh क्षमता वाली बैटरी लगाई है। एलजी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स में फोटोग्राफी के लिए हाई डिवाइस में यूज किए जाने वाले Premium UX फीचर दिए गए हैं जो स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आएंगे।


Latest News