आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp पर आया ये धांसू फीचर

  • आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp पर आया ये धांसू फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 20, 2015-8:43 PM

जालंधर : लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने छह महीने के इंतजार के बाद आईफोन यूजर्स के लिए वैब क्लाइंट सर्विस पेश कर दी है जिससे अब आईफोन यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट और चैट को व्हाट्सऐप वैब पर सिंक कर सकते हैं। जल्द ही यह फीचरस नए अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह है व्हाट्सएप वैब क्लाइंट
व्हाट्सएप वैब क्लाइंट व्हाट्सएप की वैबसाइट है जिससे स्मार्टफोन में दिए गए  व्हाट्सऐप के 'QR Code' स्कैन को स्कैन कर व्हाट्सएप चैट कंप्यूटर पर सिंक हो जाती है और पीसी पर व्हाट्सएप होती है।

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप की वैब क्लाइंट सर्विस जनवरी में एंड्रयड, विंडोज और ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स के लिए शुरू की गई थी लेकिन 'एपल प्लैटफॉर्म लिमिटेशन' की वजह से आईफोन पर यह फीचर शुरू नहीं किया गया था। 


Latest News