रात को दिन बना देगा यह कैमरा

  • रात को दिन बना देगा यह कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, September 8, 2015-10:55 PM

जालंधर : सोनी ने जून में RX10 II को पेश किया था, यह सोनी के 2 हाई एंड कम्पोनैंट्स 20.2 मेगापिक्सेल Exmor RS BSI CMOS सेंसर शूटर (1 इंच) और Bionz X इमेज प्रोसैसर युक्त है। स्वाभाविक रूप से RX10 II के मुख्य आकर्षण का कैन्द्र है इसमें दिया गया बड़ा 24-200mm (35mm-इक्वीवैलेंट) Zeiss जूम लैंस, जो एक DSLR की तरह है। लुक की बात करें तो यह 2013 वाले प्रीडिसैसर से ज्यादा अलग नहीं है।

सोनी का यह कैमरा सिर्फ सुपरजूम के लिए ही बेस्ट नहीं है, यह उन लोगों के लिए भी बेहतर है जो पावरफुल वीडियो कैमरा चाहते हैं। RX10 II से 30 फ्रैम प्रति सैकेंड पर 4K (3,840 X 2,160) और 24, 30 और 60 फ्रैम प्रति सैकेंड पर फुल एचडी वीडियो (1080p) रिकार्ड की जा सकती है। लो लाइट सैंसटीविटी के लिए ISO को 25,600 तक किया जा सकता है जो शूटिंग के वक्तरात को दिन में बदल देगा और वीडियो प्रेमियों के लिए स्लो मोशन मो़ड में 240 से 960 फ्रैम प्रति सैकेंड का योग्य विकल्प है। वीडियो शूट के लिए सोनी का मैन्यू सिस्टम महत्वपूर्ण सेटिंग्स, क्वालिटी और जिस फार्मेट में रिकार्ड करना चाहते हैं ढंढने में आसान है।

उपर दिए गए कैमरा फीचर्स बहुत हैं पर यह कैमरा हर जगह पर शूटिंग के लिए ठीक नहीं है। अधिकतर बार इस कैमरे से ली गई फोटो बेहतर दिखती है, पर कोई स्पैशल बात नहीं है, कम से कम तक जब आपका सबजेक्ट लंबी दूरी पर नहीं खड़ा है। 1,300 डाॅलर (लगभग 86,500 रूपए) की कीमत वाले इस कैमरे से क्लोज-अप शाॅट्स ज्यादा अच्छे नहीं आते, आप अन्य लैंस से साइड बाय साइड कम्पैरिजन कर सकते है जिसमें पैनासोनिक Lumix FZ300 शामिल है और आप अंतर को नोटिस कर सकते हैं।

सोनी और अन्य निर्माताओं द्वारा हाई रेसोलूशन फोटोज को iOS और एंड्रायड डिवाइस में एप की मदद से ट्रांसफर करना आसान हो गया है। यह कैमरा प्रफैशनल्स के लिए है और सोनी के PlayMemories एप की मदद से फोटोज को क्लाइनट्स और वैबसाइट पर शेयर किया जा सकता है और  RX10 कुछ लोगों के लिए आइडियल भी हो सकता है।


Latest News