सबसे बड़े व बेहतरीन ट्विन इंजन्स से लैस होगा BOEING 777X

  • सबसे बड़े व बेहतरीन ट्विन इंजन्स से लैस होगा BOEING 777X
You Are HereGadgets
Sunday, October 29, 2017-11:48 AM

जालंधर : अमरीका की विमान निर्माता कम्पनी बोइंग ने अपने सबसे बेहतरीन व कुशल ट्विन इंजन्स से लैस नए बोइंग 777X की प्रोडक्शन शुरू कर दी है। इस विमान का उत्पादन वाशिंगटन के एक शहर एवीरेट में आर्मड रोबोट द्वारा शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार से इस आर्मड रोबोट ने 108 फीट (लगभग 33 मीटर) लम्बे विमान के परों व इसकी बड़ी बॉडी को असैम्बल करना शुरू कर दिया है। लिस्ट की गई जानकारी के मुताबिक इस विमान की कीमत 350 मिलियन डालर होगी। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2019 तक इस विमान को यात्रा करने के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

 

एक बार में तय करेगा 16,110 किलोमीटर का सफर
बोइंग का 777X विमान एक उड़ान में ही 16,110 किलोमीटर के सफर को तय कर सकेगा। इस विमान में बड़े साइज की विंडोज दी जाएंगी जो यात्री को विमान से बाहर आसानी से देखने में मदद करेंगी। इस विमान में नई लाइटनिंग देने के साथ अब तक मौजूद विमानों से ज्यादा सामान रखने की स्टोरेज भी दी जाएगी। 

PunjabKesari

 

कम ईंधन की खपत करेगा यह विमान 
इस 777X विमान को कम्पनी हल्के परों से बनाएगी। इसके 235 फीट विंगस्पैन यानी एक पर की नोक से दूसरे पर की नोक तक की लम्बाई को 23 फीट तक और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इसमें GE9X हाई बाईपास टर्बोफैन एयरक्राफ्ट इंजन लगाया जाएगा जो ज्यादा पावर पैदा करने के साथ कम इंधन की खपत करेगा। 

PunjabKesari

 

425 यात्रियों के बैठने की होगी व्यवस्था
बोइंग 777X विमान में 350 से 425 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। जानकारी के मुताबिक यह 777X विमान 777-8 व 777-9 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। हैरानी की बात तो यह है कि इस विमान का अभी उत्पादन शुरू हुआ है और अब तक इसके कम्पनी को 326 ऑडर्स मिल चुके हैं। ऑर्डर करने वाली कम्पनियों में लुफ्थांसा, एतिहाद एयरवेज, कैथे पैसिफिक, एमीरेट्स, कतर एयरवेज, ऑल निप्पन एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस आदि शामिल हैं।


Latest News