गूगल ने Play Store को बनाया और भी शानदार

  • गूगल ने Play Store को बनाया और भी शानदार
You Are HereGadgets
Friday, October 23, 2015-8:21 PM

जालंधर : पिछले महीने सर्च जायंट गूगल के एंड्रायड एप स्टोर का नया लुक देखने को मिला था और अब कुछ एंड्राॅयड डिवाइस यूजर्स को अपडेट के साथ नए प्ले स्टोर वर्जन की पेशकश की गई है। प्ले स्टोर के वर्जन में मेन सेक्शन: Apps & Games दो कैटेगरी और Entertainment का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही इनके नीचे टॉप चार्ट्स, गेम्स, कैटेगरी और फैमिली ओरिएंटेड कंटेंट जैसे आॅप्शन्स दिए गए हैं।

गूगल प्ले स्टोर में दी गई एंटरटेनमेंट कैटेगरी में यूजर को म्यूजिक, फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज, बुक्स और न्यूज स्टैंड से जुड़ा कांटैंट भी देखने को मिलेगा। गूगल ने प्ले स्टोर में नए एनिमेशन, ट्रांजिशन, और स्क्रॉलिंग इफेक्ट्स भी ऐड किए हैं। प्ले स्टोर का नया वर्जन सभी एंड्राॅयड फोन्स में कब तक आएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 


Latest News