10.1 प्रतिशत डिवाइसिस में चल रहा है एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन

  • 10.1 प्रतिशत डिवाइसिस में चल रहा है एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन
You Are HereGadgets
Thursday, June 9, 2016-1:57 PM

जालंधर : महीना बीतने के बाद गूगल ने एक बार फिर गूगल प्ले डिस्ट्रीब्यूशन डाटा पेश किया है जिसमें कई सारे एंड्राॅयड वर्जन्स के बारे में जानकारी दी गई है, कि कोन सा एंड्राॅयड वर्जन कितने डिवाइसिस में चल रहा है। नए डाटा से पता चलता है कि एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन 10.1 प्रतिशत डिवाइसिस में एक्टिव है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने के मुकाबले इस संख्या में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि (पिछले महीने 7.5 प्रतिशत डिवाइसिस में एक्टिव था एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन) हुई है।

गूगल प्ले डिस्ट्रीब्यूशन डाटा के मुताबिक 35.4 प्रतिशत एंड्राॅयड डिवाइसिस लाॅलीपाॅप वर्जन चल रहा है। इसमें से एंड्राॅयड 5.1 पर 20 प्रतिशत जबकि 15.4 प्रतिशत डिवाइसिस में एंड्राॅयड 5.0 वर्जन काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 35.6 प्रतिशत डिवाइसिस में एंड्राॅयड लाॅलीपाॅप वर्जन काम कर रहा था।

आइए एक नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर :-

एंड्राॅयड वर्जन एंड्राॅयड डिवाइसिस
2.2 (फ्रोयो) 0.1 प्रतिशत
2.3.3, 2.3.7 (जिंजरब्रैड) 2.0 प्रतिशत
4.0.3, 4.0.4 (आइसक्रिम व सैंडविच) 1.9 प्रतिशत
4.1, 4.2, 4.3 (जैलीबीम) 6.8 प्रतिशत, 9.4 प्रतिशत, 2.7 प्रतिशत
4.4 (किटकैट) 31.6 प्रतिशत
5.0, 5.1 (लाॅलीपाॅप) 15.4 प्रतिशत, 20.0 प्रतिशत
6.0 (मार्शमैलो) 10.1 प्रतिशत

 


Latest News