Porsche ने पेट्रोल वैरिएंट में लांच की नई SUV Macan (देखें तस्वीरें)

  • Porsche ने पेट्रोल वैरिएंट में लांच की नई SUV Macan (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Thursday, June 9, 2016-2:02 PM

जालंधर - जर्मान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी मकान (Macan) SUV को 2.0 लीटर पेट्रोल वर्जन के साथ लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 76.16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।


पोर्श मकान 2.0 पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। ग्राहक 10 लाख रुपए देकर इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं। पोर्श का कहना है कि इस गाड़ी की डिलिवरी इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी।
इंजन -
पोर्श मकान के इस मॉडल में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 255PS की ताकत और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल-वील-ड्राइव के साथ इस कार में 7-स्पीड पी.डी.के ऑटो गियरबॉक्स मौजूद है।
स्पीड -
स्पीड की बात की जाए तो यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.7 सेकंड्स में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 229 किमी/घंटा है।

मकान 2.0 पेट्रोल की भारतीय कार बाजार में किसी भी गाड़ी से सीधी टक्कर नहीं है। हालांकि लगभग इसी कीमत में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, मर्सेडीज जी.एल.ई क्लास और बी.एम.डब्ल्यू एक्स5 कारें उपलब्ध हैं, लेकिन ये सारी डीजल इंजन के साथ बनाई गई हैं।


Latest News