छोटी कारों से ज्यादा पावरफुल है यामाहा की नई FZ-10 बाइक (तस्वीरें)

  • छोटी कारों से ज्यादा पावरफुल है यामाहा की नई FZ-10 बाइक (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Thursday, June 9, 2016-3:37 PM

जालंधर - जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा ने बाइक लवर्स को 2017 एफजेड-10 (FZ-10) सुपरबाइक का तोहफा दिया है। यह बाइक दो रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी। अमेरिका में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 12,999 डॉलर (लगभग 8.6 लाख रुपए) तय की है।
इस बाइक की खासियतें -
डिजाइन -
यामाहा की इस मोटरसाइकल का फ्रेम डेल्टाबॉक्स ऐल्युमिनियम से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह सुपरबाइक हल्की होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है। लुक्स की बात करें तो यामाहा की यह नेकेड सुपरबाइक शानदार दिखती है।
इंजन -
2017 यामाहा एफजेड-10 में 998सीसी की क्षमता वाला इनलाइन, 4-सिलिंडर क्रॉसप्लेन क्रैंकशाफ्ट इंजन लगाया गया है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
माइलेज -
यामाहा की इस मोटरसाइकिल में 17 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मौजूद है। एक लीटर फ्यूल में यह बाइक लगभग 13 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।
टायर्स -
यामाहा की इस दमदार स्पोर्ट मोटरसाइकिल के फ्रंट में 120/70ZR17 टायर और रियर में 190/55ZR17 टायर लगाया गया है।
एलईडी लाइटिंग-
इस मोटरसाइकिल में हाई-परफॉर्मेंस एलईडी लाइटिंग दी गई है। बाइक में एलईडी टर्न सिग्नल्स, रनिंग लाइट्स और टेल लाइट्स के साथ-साथ कॉम्पैक्ट एलईडी हेडलाइट्स मौजूद हैं।
सेफ्टी -
इस मोटरसाइकिल के फ्रंट और रियर में एबीएस के साथ ड्यूल हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दी गई हैं।


Latest News