एमेजाॅन से खरीदते हैं सामान और देते हैं रिव्यू तो जरा संभल कर

  • एमेजाॅन से खरीदते हैं सामान और देते हैं रिव्यू तो जरा संभल कर
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2015-10:38 PM

फर्जी रिव्यू देने वाले 1,114 लोगों पर एमेजॉन ने किया केस
नई दिल्ली :
अगर आप भी ऑनलाइन स्टोर एमेजाॅन से शाॅपिंग करते हैं और सामान खरीदने के बाद रिव्यू देते हैं तो जरा संभल जाएं। विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर ने एक हजार से अधिक लोगों पर फर्जी रिव्यू देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के मुताबिक 1,114 लोगों ने कथित तौर पर फर्जी रिव्यू लिखकर उसकी वेबसाइट की छवी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। 

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक एमेजॉन का दावा है कि पांच डॉलर जैसी छोटी रकम में ये लोग वैबसाइट Fiverr.com वेबसाइट के लिए झूठे रिव्‍यू सर्विस दे रहे हैंष एमेजॉन के पास फीवर एकाउंट के लोगों के नामों की सूची है, जिन्‍होंने फर्जी रिव्‍यू लिखे हैं। कम्पनी अदालत से फैसले की मांग कर रही है ताकि इन लोगों के सही नामों की पहचान कर सके। बताया जा रहा है कि यह सबसे बड़ी कानूनी कार्रवाई है, जिसके तहत इंटरनेट पर गुप्‍त पहचान को उजागर करने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले इसी वर्ष की शुरूआत में भी एमेजन ने फर्जी रिव्‍यू के संदेह पर कई कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।


Latest News