Apple ने अनाउंस की वर्ल्ड वाइड डिवेल्पर्स कान्फ़्रेंस की तारीख

  • Apple ने अनाउंस की वर्ल्ड वाइड डिवेल्पर्स कान्फ़्रेंस की तारीख
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-2:25 PM

जालंधर: एप्पल ने सालाना होने वाली वर्ल्ड वाइड डिवेल्पर्स कान्फ़्रेंस की तारीख अनाउंस कर दी है। यह कॉन्फ्रेंस सैन फ्रांसिस्को में 13 जून से शुरू हो कर 17 जून तक चलेगी। वर्ल्ड वाइड डिवेल्पर्स कान्फ़्रेंस एप्पल के सब इवैंटस में से खास मानी जाती है क्योंकि इसमें ही एप्पल की तरफ से मैक ओ. एस, आई. ओ. एस. डिवाइसेज, वॉच ओ. एस. और टीवी ओ. एस. प्लेटफार्मों, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को लेकर जरूरी अनाउंसमेंट की जाती हैं। 

इस इवेंट को बिल ग्रैहम सिविक आडीटोरियम में आयोजित किया जाएगा। 5 दिनों तक चलने वाली इस कान्फ़्रेंस में इस साल 1000 एप्पल इंजीनियर 150 से अधिक (हैंडज़ -आन -लैबज़ में) डिवेव्पर्स को एप राइट करने में असिस्ट करेंगे। अलग -अलग एक्टीविटीज़ के साथ स्पैशल टापिक पर गेस्ट स्पीकर की तरफ से चर्चा भी की जाएगी। कान्फ्रेंस का हिस्सा बनने के इछुक डिवेल्पर्स 22 अप्रैल रात 10:30 बजे से पहले -पहले WWDC की वेबसाइट पर जाकर टिकट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा, जिसे WWDC की वेबसाइट पर और WWDC एप द्वारा देखा जा सकेगा।


Latest News