विकसित हुई गैस और बैटरी से चलने वाली वॉच

  • विकसित हुई गैस और बैटरी से चलने वाली वॉच
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-2:00 PM

जालंधर: अलग तरह की वॉच बनाने के लक्ष्य से Steve Wozniak ने एक राउंड Nixie नाम की वॉच विकसित की है जो दो ट्यूबों और विंटेज टेक्नोलॉजीकी मदद से चलेगी। यह वॉच मेटल से बने गैस से भरे हुए पीसीज में ऑरेंज ग्लोइंग नंबर्स को शो करेगी। 
की स्पेसिफिकेशन्स:
साइज की बात की जाए तो यह वॉच 48mm चौड़ी, 53 mm लंबी और सिर्फ 16mm मोटी है। इसमें शामिल लिथियम आयन बैटरी एक बार चार्ज होकर 2 से 4 हफ्तों तक का बैकअप देगी। वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ इस वॉच में 22mm स्ट्रैप दिया गया है जो पहनने में काफी आसामदायक है। उम्मीद की जा रही है कि इस वॉच को मई महीने के शुरूआती दिनो में $95 (6301 रूपए) कीमत में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News