गूगल को इस्तेमाल करने वालों की संख्या में आई कमी

  • गूगल को इस्तेमाल करने वालों की संख्या में आई कमी
You Are HereGadgets
Sunday, May 22, 2016-4:31 PM

जालंधर : गूगल विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है लेकिन माइक्रोसाॅफ्ट बिंग भी अच्छा काम कर रहा है। मार्कीट रिसर्च फर्म comScore की लेटैस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में माइक्रोसाॅफ्ट बिंग ने लगातार मार्कीट शेयर में इजाफा कायम किया है। दूसरी तरफ मार्कीट लीडर गूगल के शेयर में गिरावट आई है।

लेटैस्ट नम्बर बताते हैं कि बिंग का शेयर 21.6 प्रतिशत रहा जो पहले के मुताबले (21.4 प्रतिशत) ज्यादा है। लेकिन जहां गूगल को 64 प्रतिशत लोग यूज करते थे यह संख्या कम होकर 63.8 प्रतिशत रह गई है। इन दोनों के अलावा याहू 12.2 प्रतिशत शेयर के साथ तीसरे नम्बर है।


Latest News