यह सोलर ट्री दे सकता है 5 घरों को रौशनी

  • यह सोलर ट्री दे सकता है 5 घरों को रौशनी
You Are HereGadgets
Sunday, May 22, 2016-3:40 PM

जालंधरः सोलर पैनल को आपने कई स्थानों पर बिजली पैदा करते हुए देखा होगा। वेस्ट बंगाल की सी. एस. आई. आर. लैबोटरी ने एक 4 सकेयर फुट का सौर पेड़ (सोलर ट्री) बनाया है जो तीन किलोवाट बिजली पैदा कर सकता है और 5 घरों को रौशन कर सकता है। केंद्रीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिर्सच इंस्टीट्यूट, दुर्गापुर (सी. एम. ई. आर. आई.) के प्रमुख सिबनाथ मैटी ने बताया कि यह एक ऐसा सोलर ट्री है जो कम जगह में अधिक बिजली पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि इस समय एक मैगावाट बिजली के लिए 5 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है और यदि 10,000 मैगावाट बिजली चाहिए हो तो लगभग 50,000 एकड़ जमीन की ज़रूरत पड़ती है परन्तु इस ट्री के द्वारा 5 किलोवाट बिजली के लिए 400 स्केयर फुट जमीन चाहिए होती है। यह देखने में बिल्कुल एक पेड़ की तरह है। 


Latest News