किसी को ढूंढने के लिए यह एप करेगी आपकी मदद

  • किसी को ढूंढने के लिए यह एप करेगी आपकी मदद
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-1:45 PM

जालंधर:  इन दिनो रशिया में एक एप सबसे ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है। इस एप में आप किसी भी अनजान व्यक्ति की तस्वीर को अपलोड कर सोशल नैटवर्क पर मौजूद उस व्यक्ति की पूरी डीटेल चैक कर सकते हैं। हैरानी की बात है कि यह एप 70 प्रतिशत सही परिणाम दिखाती है।

इस एप का नाम फाईंड फेस है जिसको रशिया के 2नौजवानों (आरटन कुकारैंको और ऐलेकजैंडर कैबाकोव) ने डिवेल्प किया है। कंप्यूटर वर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी तरफ से इस एप में 100 और नए फेस रिकग्नाइजेशन ऐलगोरिधमज़ एड की गई है। इस एप ने यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन के मैगाफेस चैलेंज में 1 मिलियन लोगों के चेहरों में से 73.3 प्रतिशत सही पहचान कर ऐकूरेसी प्राप्त कर ली है। 

2 महीने पहले लांच हुई इस एप को रशिया में 5 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है और 3 मिलियन से अधिक सर्च इस पर की जा चुकी हैं।


Latest News