Reliance Jio ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया JioPages वेब ब्राउज़र, 8 भारतीय भाषाओं को करता है सपोर्ट

  • Reliance Jio ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया JioPages वेब ब्राउज़र, 8 भारतीय भाषाओं को करता है सपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, October 22, 2020-11:51 AM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने आखिरकार भारत में अपना खुद का तैयार किया गया वेब ब्राउज़र JioPages नाम से लॉन्च कर दिया है। जियो ने दावा किया है कि यह नया वेब ब्राउज़र तेज होने के साथ-साथ पूरी तरह सुरक्षित भी है। कंपनी ने कहा है कि अन्य ब्राउज़र्स के मुकाबले यह यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ-साथ अपने डेटा पर पूर्ण नियंत्रण भी देता है।

पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है यह ब्राउज़र

JioPages को पावरफुल क्रोमियम ब्लिंक इंजन के जरिए तैयार किया गया है। इस इंजन की हाई स्पीड की वजह से ब्राउज़िंग का शानदार अनुभव यूजर्स को मिलेगा। JioPages को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है।

PunjabKesari

अंग्रेजी के अलावा 8 भारतीय भाषाओं की मिली सपोर्ट

अंग्रेजी के अलावा 8 भारतीय भाषाओं में काम करने की क्षमता की बदौलत JioPages वेब ब्राउज़र को पूर्ण स्वदेशी बताया गया है। यह हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

PunjabKesari

ब्राउज़र के कुछ चुनिंदा फीचर्स

JioPages ब्राउज़र में यूजर्स को पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन, पर्सनलाइज्ड थीम, पर्सनलाइज्ड कंटेंट, इंफॉरमेटिव कार्डस, भारतीय भाषा के कंटेंट, एडवांस डाउनलोड मैनेजर, इंकॉग्निटो मोड और एड ब्लाकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News