ट्विटर का नया ‘Moment’, मिलेगी हर पल की खबर

  • ट्विटर का नया ‘Moment’, मिलेगी हर पल की खबर
You Are HereGadgets
Wednesday, October 7, 2015-2:40 PM

नई दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्विटर ने यूजर्स के लिए नया फीचर मोमेंट लांच किया है। ट्विटर के इस फीचर में यूजर्स को कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध होंगे। मोमेंट की खासियत है कि यह यूजर्स को ट्विटस और ट्रेंडिंग स्टोरी एक साथ मैगजीन की तरह दिखाएगी। इसे एंड्रॉयड या फिर IOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे यूजर्स जो कि किसी व्यक्ति को ट्विटर पर फाॅलो नहीं करते उनके लिए भी मोमेंट प्रोडेक्ट अच्छे ट्विटस व खबर उपलब्ध करवाता है। मोमेंट को उपयोग करना काफी आसान है। इसके लिए यूजर्स को ट्विटर डॉट कॉम या ट्विटर एप्प में जाकर लिस्ट आॅफ मोमेंट ओपेन कर कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी। मोमेंट को फाॅलो करने बाद नई खबरें और बेहतरीन ट्विटस के अपडेट मिलते रहेंगे। इसके अलावा लेटेस्ट खबरों को ट्रैक कर सकते हैं और खबर समाप्त होने के बाद ट्विट भी कर सकते हैं। साथ ही पिछले कुछ दिनों की खबरें भी पढ़ सकते हैं।


Latest News