WhatsApp के वेब वर्जन में शामिल होगा काम का फीचर, लंबे समय से यूजर्स को है इसका इंतजार

  • WhatsApp के वेब वर्जन में शामिल होगा काम का फीचर, लंबे समय से यूजर्स को है इसका इंतजार
You Are HereGadgets
Thursday, October 22, 2020-2:54 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प के वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। व्हाट्सएप्प के वेब वर्जन में अब वॉयस और वीडियो कॉलिंग (Voice and Video Calling) फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे।

व्हाट्सएप्प के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वॉयस और वीडियो कॉल्स को डेस्कटॉप वर्जन में देने के लिए काफी समय से काम कर रही है। फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर टैस्टिंग के लिए उपलब्ध किया गया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों तक यह फीचर यूजर्स को मिल जाएगा।

PunjabKesari

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फीचर के तहत व्हाट्सएप्प के डेस्कटप वर्जन में इनकमिंग कॉल आने पर एक अलग विंडो खुलेगी जहां से आप कॉल कॉल एक्सेप्ट और डिक्लाइन कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप्प वेब में ग्रुप कॉल्स फीचर नहीं दिया गया है और इसके भी जल्द ही वेब वर्जन में शामिल होने की उम्मीद है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News