आईफोन 11 से कमजोर है आईफोन 12 की बैटरी, खरीदने से पहले पढ़ें यह पूरी खबर, फायदे में रहेंगे

  • आईफोन 11 से कमजोर है आईफोन 12 की बैटरी, खरीदने से पहले पढ़ें यह पूरी खबर, फायदे में रहेंगे
You Are HereGadgets
Thursday, October 22, 2020-2:52 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने हाल ही में अपनी iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह सीरीज़ बेहतर बैटरी बैकअप देगी, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन 12 सीरीज़ की बैटरी आईफोन 11 सीरीज़ के मुकाबले क्षमता में कमजोर है। चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA ने अपनी वेबसाइट पर लिस्टिंग के जरिए बताया है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3,687mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। यह आईफोन 12 की 2,815mAh और आईफोन 12 मिनी की 2,227mAh क्षमता वाली बैटरी से बढ़ी है। लेकिन अगर बात की जाए पिछले साल लाई गई iPhone 11 सीरीज़ की तो यह उसके सामने क्षमता में कमजोर दिखाई देती है।

आईफोन 11 प्रो मैक्स में पिछले साल 3,969mAh की बैटरी दी गई थी जोकि हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 12 प्रो मैक्स की 3,687mAh क्षमता वाली बैटरी से बड़ी थी।

Apple के एक आईफोन को मॉडल नंबर A2412 के साथ TENAA पर लिस्ट किया गया है, जिसे iPhone 12 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल यानी आईफोन 12 प्रो मैक्स बताया जा रहा है। सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3,687mAh की बैटरी हो सकती है जोकि पुराने आईफोन 11 प्रो मैक्स में दी गई 3,969mAh क्षमता की बैटरी से 282mAh कम है। यहां तक ​​कि iPhone 12 में 2,815mAh की बैटरी होने की भी सूचना दी गई है, जोकि iPhone 11 में मिलने वाली 3,110mAh की बैटरी से कम है। फिलहाल आईफोन 12 प्रो की बैटरी क्षमता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

‌iPhone 11‌ vs ‌iPhone 12‌

आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के प्री-ऑर्डर 23 अक्टूबर से शुरू होंगे वहीं आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स को 6 नवंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा। याद दिला दें कि भारत में आईफोन 12 मिनी की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है। आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है ,वहीं सबसे प्रीमियम आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू हो रही है।


Edited by:Hitesh

Latest News