नवंबर में पेश हो सकती है न्यू जनरेशन Jeep Wrangle, जानें इसमें शामिल बदलाव

  • नवंबर में पेश हो सकती है न्यू जनरेशन Jeep Wrangle, जानें इसमें शामिल बदलाव
You Are HereBusiness
Saturday, August 19, 2017-9:48 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से नई जनरेशन जीप को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। परन्तु हाल ही इसकी नई तस्वीरें सामने आई है जिसमें यह SUV बिना कवर हुए दिखाई दी है। जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर कंपनी के ओहियो प्लांट, यूएसए से सामने आई है जिसमें नई जनरेशन जीप रैंगलर में मौजूदा रैंगलर जैसा ही डिजाइन दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह जीप रैंगलर 2017 में ला मोटर शो के दौरान पेश की जाएगी जो नवंबर 2017 में आयोजित होगा।

 

डिजाइन

नई जनरेशन में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिसमें साइड में फ्रेश क्रीस, फ्रंट फेंडर्स और नए डोर हैंडल्स पर नए एयर वेंट्स लगाए गए हैं। इसका फ्रंट बंपर काफी बड़ा रखा गया है और विंडशिल्ड को फोल्डेबल बनाया गया है। 

 

इंजन

इंजन की बात करें तो नई जनरेशन जीप रैंगलर में तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें 3.6 लीटर वी6, 2.0 लीटर इंजन और 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। ग्राहक इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का चुनाव कर सकते हैं।

 

इंटीरियर

नई जनरेशन रैंगलर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट्स, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे सभी फीचर्स इसके पेश होने के बाद सामने आएंगे। 


Latest News