Yamaha की नई एडवेंचर T7 बाइक का हुअा खुलासा, जानें खासियत

  • Yamaha की नई एडवेंचर T7 बाइक का हुअा खुलासा, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Saturday, August 19, 2017-8:23 PM

जालंधर- जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल का खुलासा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक के बारे में अन्य जानकारियां 6 सितंबर, 2017 को प्रकट सामने अाएगी। बता दें कि यामाहा की इस मोटरसाइकिल के कांसेप्ट को पहली बार इटली के 2016 ईआईसीएमए शो में प्रदर्शित किया गया था। 

PunjabKesari

यामाहा टी 7 कांसेप्ट एक प्रोटोटाइप मॉडल है जिसका विकास मोटरसाइकिल विंग, यामाहा फ्रांस में आधिकारिक रैली टीम की मदद से किया गया है। यह इटली में आर एंड डी सेंटर और नीदरलैंड में जीके डिजाइन के नाम से जाना जाता है। बता दें कि टी 7 कांसेप्ट का उत्पादन एडिशन में एक नया मोनिक्कर प्राप्त करने की उम्मीद है और यह ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ एक मूल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। 

 

इस बाइक के इंजन की बात करें तो टी 7 कांसेप्ट, 68 9 सीसी जुड़वां-सिलेंडर इंजन से बिजली खींचती है, जिसमें 75 बीएपी बिजली पैदा होती है। इस मोटरसाइकिल में हाई ग्राउंड निकासी, लंबी यात्रा के लिए संस्पेंशन और हल्के पहिये शामिल होंगे। इसका एल्यूमीनियम ईंधन टैंक, केवाईबी फ्रंट सस्पेंशन, कार्बन फाइबर फेयरिंग और स्किड प्लेट से लैस है। 


Latest News