जल्द भारत में दस्तक दे सकती है यह चाइनीज कार कंपनी, जानें डिटेल

  • जल्द भारत में दस्तक दे सकती है यह चाइनीज कार कंपनी, जानें डिटेल
You Are HereBusiness
Sunday, September 24, 2017-4:20 PM

जालंधर- चीन की ऑटो कंपनियां भारत में तेजी से बढ़ रहे ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी ज्यादा रुचि दिखा रही हैं। इसी को देखते हुए चीन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी चेरी इंटरनेशनल (Chery International) भारत में प्रवेश करने की योजना बना रही है। चीन की शीर्ष कार निर्यातक चेरी के चेयरमैन ने कहा कि हम इस साझेदारी के जरिए ही भारतीय ऑटो मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं या अन्‍य विकल्‍प भी देख सकते हैं।

 

इसके अलावा फ्रेंकफर्ट मोटर शो के दौरान चेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन यिन टोंगयाओ ने कहा कि भारत अच्छी विरासत वाला एक बेहतर देश है। टाटा ग्रुप के साथ हमारी साझेदारी है और हम भारत में प्रवेश के लिए इस साझेदारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


बता दें कि काफी लंबे समय से चीन की कार निर्माता कंपनियां भारत में प्रवेश के लिए मन बना रही हैं, लेकिन अभी तक यहां कोई भी प्रोडक्ट लांच नहीं किया है। अब कंपनियां घरेलू बाजार में घटती बिक्री से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए नए बाजार की तलाश कर रही हैं जिसकी वजह से कंपनियों ने इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। 


Latest News