अमेजन ने भारत में लांच की नई सर्विस

  • अमेजन ने भारत में लांच की नई सर्विस
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-12:25 PM

जालंधर - अमेजन ने भारत में नई प्राइम सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी यह सर्विस 60 दिनों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी, लेकिन उसके बाद साधारण उपयोगकर्ताओं के लिए इसे बंद कर दिया जाएगा। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को खास पैक लेना होगा।
इस सर्विस में क्या मिलेगा खास -
इस सर्विस में अमेजन प्राइम सदस्यों को अनलिमिटेड फ्री एक दिन और दो दिनों की डिलीवरी सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन इसके लिए यूजर को मात्र 100 रुपए अदा करने होंगे। इस सर्विस को लेकर अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 'इसमें यूजर को मिनिमम आर्डर साइज की जरूरत नहीं पड़ेगी और यूजर आसानी से सभी उपलब्ध आइटम्स को खरीद सकेंगे'। प्राइम मेंबर्स इसमें डिस्काउंटेड डील्स और टॉप लाइटनिंग डील्स का भी फायदा उसी दिन उठा सकेंगे।


Latest News