8 MP कैमरा से लैस है कार्बन का यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत व खूबियां

  • 8 MP कैमरा से लैस है कार्बन का यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत व खूबियां
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-12:25 PM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन एल55 एचडी लांच करने के बाद अब अपना नया स्मार्टफोन फैशन आई लांच करने की तैयारी में है। कार्बन फैशन आई अमेज़न इंडिया पर 5,490 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि,कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और ना ही कार्बन फैशन आई स्मार्टफोन को कार्बन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, कार्बन फैशन आई एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी आईपीएस स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड प्रोटेक्शन से लैस है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।

 

इस फोन मं 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स-ए47 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। कार्बन के इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP का ऑटोफोकस कैमरा है। कैमरे से 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 फ्रेमप्रतिसेकेंड तक की जा सकती है। इसके अलावा कैमरे में फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, जिओ टैगिंग और पैनोरमा मोड जैसे फीचर हैं। सेल्फी कैमरा 3.2 MP है। कार्बन फैशन आई में 2000 MAh की बैटरी है जिसके 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। 


Latest News