Tuesday, May 24, 2016-5:09 PM
जालंधरः गूगल के रिसर्च प्रोजेक्ट के द्वारा जल्द ही यूजर्स बिना किसे पासवर्ड एंड्रॉयड एप्स को सुरक्षित एक्सेस कर सकेंगे। परियोजना अबैकस में फोन के सैंसर का प्रयोग कर यूजर्स के डाटा को इकट्ठा किया जा सकता है। यूजर के टाइपिंग पैटर्न, वॉकिंग गेट, लोकेशन और चेहरा सब कुछ गूगल पर मौजूद जानकारी के साथ मिलाकर पहचान की जा सकती है। आई/ओ पर एक प्रेजेंटेशन के दोरान गूगल के अनुसार, अबैकस इस साल के अंत तक डिवैल्पर के हाथ में होगा।
इस पर काम करने का तरीका लोगों की तरफ से इस प्रोजेक्ट का प्रयोग करने और इस पर विश्वास करने पर निर्भर करता है। परन्तु इस का प्रयोग करने पर आप थोड़े से नर्वस हो सकते है क्योंकि जब यह बिना पासबर्ड आपको कियी एप्प को एक्सेस करेगा तो थोड़ा अजीब लग सकता है। कई लार्ज फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन की तरफ से इसे जून के महीने से ही एक्सेस किया जा रहा है और अगर यह बढिया चलता रहा है इसका प्रयोग कई डिवैल्पर्स की तरफ से किया जा सकेगा।