प्रिओडिक टेबल में 4 Elements ने बनाई परमानेंट जगह

  • प्रिओडिक टेबल में 4 Elements ने बनाई परमानेंट जगह
You Are HereGadgets
Wednesday, January 6, 2016-4:13 PM

जालंधर: प्रिओडिक टेबल की सातवी लाइन आफिशियली पूरी हो चुकी है। 30 दिसंबर को इंटरनेशनल यूनियन आफ प्योर और अप्लाईड कैमिस्ट्री (IUPAC) ने यह घोषना की है कि रशिया, यू. एस. ने कुलैबुरेशन कर काफी सबूत इकट्ठे कर लिए हैं जो की एलीमेंट 115,117 और 118 की खोज को साबित करते हैं।

IUPAC अनुसार अभी तक इन एलिमेंट्स के नाम क्रम अनुसार 113 ununtrium, 115 ununpentium, 117 ununseptium और 118 ununoctium रखे गए हैं। IUPAC ने जपान की रीकन कंपनी के विज्ञानी को 113 ऐलीमैंन की खोज करने के लिए एवार्ड भी दिए हैं। इन दोनों समूहों ने ऐलीमैंटस को सिंथीसाईज़ कर हल्के न्यूकलियस को आपस में मिला कर भारी रेडीओऐकटिव ऐलीमैंटस को जलते हुए दिखाया है।

डूबना रशिया का इंस्टिट्यूट आफ न्यूकलियस रिसर्च और लारेंस लिवरमोर नेशनल लैबारटरी कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने 2004 और 2007 में भी 115, 117, 118 एलीमेंट के साथ 113 एलीमेंट पर अपना दावा रखा था। 2016 में पब्लिश हुई IUPAC की रिपोट के मुताबिक इन ऐलीमैंटस के खोजकारों को अपने सिम्बल और नाम रखने का अधिकार मिल गया है। 


Latest News