Auto expo 2016 में हीरो ने पेश किए तीन मोटरसाइकिल्स एवं एक इलेक्ट्रिक स्कूटी

  • Auto expo 2016 में हीरो ने पेश किए तीन मोटरसाइकिल्स एवं एक इलेक्ट्रिक स्कूटी
You Are HereGadgets
Wednesday, February 3, 2016-2:51 PM

जालंधर: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 13वें ऑटो एक्सपो में तीन नई मोटरसाइकिलें स्पलेंडर आई-स्मार्ट110, एक्सट्रीम 200एस और एक्सएफ 3आर तथा एक इलेक्ट्रिक स्कूटी डूएट ई को प्रदर्शित किया है।  कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने इन नए मॉडलों को पेश करते हुए कहा कि स्पलेंडर आई-स्मार्ट 110 कंपनी के शोध एवं विकास(आर एंड डी) टीम द्वारा विकसित की गई पहली बाइक है। यह पुरानी स्पलेंडर आई-स्मार्ट के मुकाबले इंधन की कम खपत करता है। इसमें एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 110 सीसी का इंजन है जो 5500 रोटेशन पर मिनट(आरपीएम) पर अधिकतम नौ न्यूटन-मीटर(एनएम) का टॉर्क हासिल करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड गियर बॉक्स भी है।

उन्होंने कहा कि उन्नत और स्टाइलिश नई एक्स्ट्रीम 200एस में एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 200 सीसी का इंजन है जो 6000 आर पी एम पर अधिकतम 17.2 एनएम का टॉर्क हासिल करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ रियर डिस्क ब्रेक एवं एलईडी लाइट भी है। मुंजाल ने कांसेप्ट बाइक एक्सएफ 3आर को प्रदर्शित करते हुए कहा कि यह अपने डिजायन और बेहतरीन फीचरों की वजह से युवाओं का ध्यान आकर्षित करेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटी डूएट ई पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी आर एंड डी टीम द्वारा विकसित पहली बाइक स्प्लेंडर आई-स्मार्ट110 के साथ एक्सट्रीम 200एस, एक्सएफ 3आर और स्कूटी डूएट ई को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। हमारी जयपुर स्थित विश्वस्तरीय, नवाचारी एवं उन्नत तकनीक के साथ काम करने वाली आर एंड डी टीम बाजार में बेहतर उत्पाद पेश करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसकी बदौलत हम आगे भी नए एवं उन्नत मॉडल लाने में सक्षम हो सकेंगे।


Latest News