YouTube जल्द ही लाएगा लाइव 360 डिगरी videos

  • YouTube जल्द ही लाएगा लाइव 360 डिगरी videos
You Are HereGadgets
Wednesday, February 3, 2016-1:54 PM

जालंधर: आजकल 360 डिगरी वीडियो का चलन हर तरफ़ है और यूट्यूब इस का सब से बड़ा प्लेटफार्म है जो इस को पेश कर रहा है। 360 डिगरी वीडियो के आने के बाद वर्चुअल रिएलिटी हैड्सैटस के साथ इस को ओर भी एडवांस बनाया गया। परन्तु यह काफ़ी नहीं है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूट्यूब लाइव 360 डिगरी वीडियो कॉंसेप्ट ले कर आने वाली है। 

इस को लांच करने की कोई डेट अभी तक यूट्यूब ने नहीं बताई है परन्तु सूत्रों के मुताबिक यूट्यूब 360 डिगरी कैमरा मैनूंफैकचर्ज़ के साथ मुलाकात कर रहा है जिससे हाई -क्वालिटी 360 डिगरी वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग कर सके। इस नए प्लेटफार्म के लिए यूट्यूब पूरी तरह डैडीकेटिड है। 


Latest News