Auto Expo 2016: हुंडई ने शो की नई 8 गियर वाली कार Genesis

  • Auto Expo 2016: हुंडई ने शो की नई 8 गियर वाली कार Genesis
You Are HereGadgets
Friday, February 5, 2016-11:52 AM

जालंधर: हुंडई ने बिजनेस क्लास को ध्यान में रखते हुए जेनेसिस नाम की कार को बाजार में उतारा है। इस कार की लंबाई 4990 एमएम (196.5 इंच) है तो इसकी चौड़ाई 1890 एमएम (74.4 इंच) है जोकि आम भारतीय कारों से कहीं ज्यादा है। यह कार 1480 एमएम यानि लगभग 58 इंच ऊंची है। इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें सामान्य कामकाज निपटाए जा सकें।

कार की पीछे वाली सीट्स में काफी जगह दी गई है और इसमें स्पीड का भी खास ख्याल रखा गया है, जोकि अधिकतम 150 मील प्रति घंटा यानि 220 किलोमीटर की स्पीड तक जा सकती है। इसके साथ स्पीड को बनाए रखने के लिए जेनेसिस में 8 गियर दिए गए हैं, जो ऑटोमेटिक मोड में काम करते हैं। 


Latest News