विकसित किया गया दुनिया का सबसे छोटा सोलर सेल

  • विकसित किया गया दुनिया का सबसे छोटा सोलर सेल
You Are HereGadgets
Wednesday, March 2, 2016-2:40 PM
जालंधर: सोलर सेल्स को सूरज की रोशनी से बिजली बनाने के लिए यूज किया जाता है ताकि हर जगह पर बिजली के उपकरणों को चलाया जा सके। इन सोलर सेल्स को और हलका और छोटा बनाने के लक्ष्य से MIT के शोधकर्ताओं ने सबसे पतला सोलर सेल विकसित किया है जिसकी मोटाई सिर्फ 5 इंसानी सिर के बालो के बराबर है। खास बात है कि यह सोलर सेल 6 वाट पर ग्राम पॉवर को जनरेट करेगा जिनके कॉम्बिनेशन से बिजली के उपकरण चलाए जा सकेंगे। 
 
इसको साबुन के बुलबुले पर अटैच कर टैस्ट किया गया लेकिन यह बुलबुले को बिना फोड़े टिका रहा। इसको लेकर प्रोफेसर Bulović का कहना है कि इसे बनाने के लिए सपोर्टिंग लेयर के साथ प्रोटेक्टिव टॉप कोटिंग को यूज़ किया गया, साथ ही इसे fragile photovoltaic layer से कवर भी किया गया है। यह सोलर सेल अभी अपनी शुरूआती दौर में ही है और अब तक इससे कोई डिवाइस नही बनाई गई पर इसे बनाने वाली टीम का यह कहना है कि आने वाले समय में इससे नए उपकरण जैसे पेपर-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटवेट वेरिएबल्स बनाए जाएंगे।

Latest News