नोकिआ की तरफ से स्मार्टफोन मार्केट में एक और अहम कदम

  • नोकिआ की तरफ से स्मार्टफोन मार्केट में एक और अहम कदम
You Are HereGadgets
Thursday, March 10, 2016-3:57 PM

जालंधर: नोकिआ एक बहुत ही लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो अपने बॉर फोन्स के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है जिसे सितम्बर 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने अर्जित किया था। अपने प्रशंसकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नोकिआ ने अल्काटेल ल्यूसेंट ( Alcatel -Lucent) कंपनी को खरीद लिया है साथ ही इसकी शुरूआत करने की मनज़ूरी भी मिल गई है। 


अल्काटेल ल्यूसेंट एक फ्रेंच ग्लोबल टैली कम्यूनिकेशन्ज इक्यूपमेंट कंपनी है जिसका हैडक्वाटर फ्रांस के Boulogne -Billancourt में है। नोकिया ने अब 2016 में स्मार्टफोन मार्केट में वापसी को लेकर कहा है कि इस नई डील से कंपनी नए इनोवेशन के साथ नेटवर्क इक्विपमेंट, वायरलेस टेक्नोलॉजी और अन्य सर्विसिज को मुहैया करवाएगी।


Latest News