क्विक चार्जिंग फीचर के साथ लांच हुआ XOLO का पावर बैंक

  • क्विक चार्जिंग फीचर के साथ लांच हुआ XOLO का पावर बैंक
You Are HereGadgets
Saturday, May 21, 2016-11:04 AM

जालंधरः भारतीय कंपनी Xolo ने 6,000mAh का पावर बैंक X060 लांच किया है। यह 7.9mm का है जो काफी स्लिम है और इसकी कीमत 999 रुपए है। इस को अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस में क्विक फास्ट टैकनॉलॉजी है जिस के साथ स्मार्टफोन जल्दी चार्ज होंगे। यदि ऐसा है तो यह इस पावरबैंक की सबसे बड़ी ख़ासियत होगी। दरअसल, बाज़ार में तो  पॉवर बैंक की भरमार है परन्तु क्विक प्रभार फीचर वाले बहुत कम हैं।

 इस पॉवर बैंक में एंटी स्लिप मेटल बॉडी यूज की गई है। देखने में यह Xiaomi के पावरबैंक के साथ मिलता जुलता लगता है। इस में Lithium -ion पॉलीमर बैटरी लगी है जो स्मार्ट डिवाइस को चार्ज करेगी। इस Xolo X060 में स्टैंडर्ड पॉवर बैंक की तरह कई फीचर्स दिए गए हैं। इन में ओवरकरंट, ओवर चार्ज प्रोटेक्शन, लोड डिटैकशन के साथ अंडर वोलटेज और करंट /पॉवर डिटैक्शन शामिल हैं। इस का वज़न 140 ग्राम है और यह दो कलर वैरियंट ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध है। 


Latest News