सैमसंग ने पेश की नई 6GB DRAM चिप

  • सैमसंग ने पेश की नई 6GB DRAM चिप
You Are HereGadgets
Sunday, May 22, 2016-3:08 PM

जालंधर: सैमसंग ने चीन में हो रही मोबाइल कॉन्फ्रेंस में अपनी नई 10 नैनोमीटर LPDDR4 6जी. बी. डी रैम चिप पेश की है। हालांकि यह काफी इम्प्रैसिव है परन्तु सैमसंग की तरफ से इस चिप को किस डिवाइस में यूज किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

अगर चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनियों की बात की जाए तो वीवो, लीको से जैसी कंपनियां पहले से ही 6जीबी रैम वाले फोनों का निर्माण कर रही हैं परन्तु सैमसंग की इस 10 नैनोमीटर चिप का सबसे बड़ा फीचर यह है कि यह फोन की बैटरी का प्रयोग कम से कम करेगी, जिसके साथ फोन की परफॉर्मेंस तो बढ़िया होगी ही, साथ ही फोन की बैटरी लाईफ भी बढ़ेगी। 


Latest News