वैज्ञानिकों ने तैयार किया ‘इलैक्ट्रॉनिक’ गुलाब

  • वैज्ञानिकों ने तैयार किया ‘इलैक्ट्रॉनिक’ गुलाब
You Are HereGadgets
Tuesday, March 22, 2016-5:02 AM

लंदन (प.स.): स्वीडन के वैज्ञानिकों ने पौधे में पानी और पोषक पदार्थों का वितरण करने वाले संवहन के तंत्र में सर्किट लगाकर एक ‘इलैक्ट्रॉनिक’ गुलाब विकसित किया है।

स्वीडन की लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी के शोधककर्त्ताओं ने जीवित पौधों में एनालॉग और डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक सर्किट तैयार किए हैं। प्रोफैसर मैगनस बेरग्ग्रेन के नेतृत्व में लैबोरेटरीऑफ ऑर्गैनिक इलैक्ट्रॉनिक्स के समूह ने जीवित गुलाबों के संवहनीय तंत्र का इस्तेमाल इलैक्ट्रॉनिक सर्किट बनाने मेंकिया।

  शोधककर्त्ताओं ने कहा कि पौधों में रासायनिक मार्गों पर नियंत्रण से प्रकाश संश्लेषण आधारित ईंधन सेल, सैंसर और वृद्धि नियामकों के लिए रास्ता खुल सकता है। ऐसे उपकरण भी तैयार किए जा सकते हैं जो पौधों की आंतरिक क्रियाओं को व्यवस्थित कर सकें।


Latest News