आपके साधारण टी.वी. को स्मार्ट टी.वी. में बदलेगी टाटा स्काई की यह सर्विस

  • आपके साधारण टी.वी. को स्मार्ट टी.वी. में बदलेगी टाटा स्काई की यह सर्विस
You Are HereGadgets
Sunday, February 7, 2016-5:06 PM

जालंधर- अब तक इंटरनेट का प्रयोग मोबाइल फ़ोन्स और कम्प्यूटर्स पर किया गया, परन्तु इंटरनेट के बढ़ते हुए क्रेज को देख डी.टी.ऐच (डायरेक्ट टू होम) कंपनीयां टाटा स्काई और वीडीओकोन डी 2 ऐच अपने सैट टॉप बॉक्स पर इंटरनेट ब्राउज़िंग एप्लीकेशन लाने जा रही है, जिसके साथ ग्राहक कुछ एप्स के लिए इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे। वीडीओकोन डी2 ऐच के कार्यकारी चेयरमैन सौरभ धुत ने एक बयान में कहा, कि कंपनी आगे वाली पीढ़ी के लिए ऐच.डी. स्मार्ट सैट टॉप बॉक्स पेश करेगी।

उनके बयान अनुसार, यह प्रोडक्ट आपके मौजूदा टी.वी. को एक स्मार्ट टी.वी. में बदल देगा। इस सर्विस द्वारा टी.वी. कवरेज, डी.टी.ऐच और इंटरनेट तीनों चीजें एक ही प्रोडक्ट में मिल सकेंगी। टाटा स्काई ने एक बयान में कहा कि यह सेवा आने वाले महीनों में उपलब्ध होगी और इस सर्विस के लिए ग्राहक को किसी तरह का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 


Latest News