वातावरण के मुताबिक अपना रंग बदल सकती है लकड़ी से बनी यह कार

  • वातावरण के मुताबिक अपना रंग बदल सकती है लकड़ी से बनी यह कार
You Are HereGadgets
Sunday, April 10, 2016-9:23 AM

जालंधर : दुनिया की दिग्गज आटोमोबाइल कम्पनी टोयोटा जल्द ही अपनी कांसैप्ट कार Setsuna पेश करेगी। इसे मिलन डिज़ाइन वीक में पेश किया जाएगा, जो जापान में 12 से 17 अप्रैल तक चलेगा। इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से लकड़ी से बनी है। इसका डिजाइन नाव और जापान में ट्रडीशनल वुडन वर्क से लिया गया है। इसे बनाने में किसी तरह के लोहे के पेचों का प्रयोग नहीं हुआ है। यह 970mm लम्बी और 3030mm चौड़ी है।

टोयोटा Setsuna में इलैकट्रिर मोटर लगाई गई है और यह दो सीटों वाली छोटी सी अडजस्टेबल कार है जिसमें दो लोग आराम के साथ बैठ सकते हैं। इसकी बनावट के बारे टोयोटा का कहना है कि इस डिजाइन को बनाने से पहले कई तरह से परखा गया है और इसे बनाने के लिए अलग-अलग किस्म की लकड़ी और दूसरी कांसैप्ट कारों के डिजाइन का प्रयोग भी किया गया है।

टोयोटा का कहना है कि यह कार वातावरण के मुताबिक अपना रंग बदल सकती है। इसकी यही ख़ूबी इसको अन्य कारों से ख़ास बनाती है।