Sunday, April 24, 2016-11:50 AM
जालंधरः अब अमरीका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक ड्रग केस में iPhone को अनलॉक करने के लिए एप्पल की मदद लेने की कोशिशों को विराम लगा दिया है। किसी ने अथॉरिटीज़ को डिवाइस का पासकोड बता दिया है। गौरतलब है कि इसी तरह के एक अन्य मामले में एक थर्ड पार्टी ने सैन बर्नाडीनो गोलीबारी कांड के हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए iPhone को ऐक्सेस करने में FBI की मदद की थी।
ब्रूकलिन में फेडरल कोर्ट में ड्रग केस को लेकर दाखिल किए गए लेटर में अभियोजकों ने कहा, 'गुरुवार को जांचकर्ताओं ने iPhone को ऐक्सेस करने के लिए वह पासकोड इस्तेमाल किया और नतीजा यह रहा कि अब एप्पल की सहायता की जरूरत नहीं है।' इस लेटर के साथ ही यह चर्चित मामला खत्म हो गया है, जिसमें जस्टिस डिपार्टमेंट ने फेडरल मैजिस्ट्रेट जज के उस आदेश के खिलाफ अपील की थी, जिसमें कहा गया था कि एप्पल को प्रशासन की मदद करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।