वायरलेस तकनीक से एक साथ चार्ज होंगे कई सारे डिवाइस

  • वायरलेस तकनीक से एक साथ चार्ज होंगे कई सारे डिवाइस
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2015-9:53 AM

जालंधर : अब आप एक चार्जर की मदद से कई सारे डिवाइस चार्ज कर सकेंगे और यह सब होगा बिना तार वाले चार्जर (वायरलेस चार्जर) की मदद से। शोधकर्ताओं ने एक प्रोटोटाइप ‘यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर’ विकसित किया है जो कई स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स को चार्ज कर सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस वायरलेस चार्जर से उन डिवाइसिस को भी चार्ज किया जा सकता है जिनमें वायरले चार्जिंग तकनीक नहीं दी गई है।

इस दोहरी आवृत्ति वाले वायरलेस चार्जर की मदद से हर तरह से फोन और लैपटॉप चार्ज किए जा सकते हैं। शोध का नेतृत्व कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर पैट्रिक मेर्सियर का कहना है कि यह पहला वायरलेस चार्जर है, जो उच्च दक्षता के साथ दो अलग-अलग आवृत्ति में एक साथ कई उपकरणों को चार्ज करने में सक्षम है।

फिलहाल बाजार में ऐसे चार्जर तो हैं जिनसे एक बार में कई सारे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं लेकिन वह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते और जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते है वह एक बार में ज्यादा डिवाइस चार्ज नहीं कर पाते।


Latest News